रेलवे ने माल भाड़ा बढ़ाया - Zee News हिंदी

रेलवे ने माल भाड़ा बढ़ाया



दिल्ली : रेलवे ने रेल बजट से पहले उर्वरक व खाद्यान्न की ढुलाई दरों पर चार प्रतिशत की छूट आज वापस ले ली। वर्ष 2010 में, रेलवे ने बढ़ती ईंधन लागत के मद्देनजर चीनी जैसी कुछ प्रमुख जिंसों और कुछ पेट्रोलियम उत्पादों पर भाड़ा दर चार प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। हालांकि, खाद्यान्न व उर्वरक को ढुलाई दरों में वृद्धि से छूट दी गई थी।

 

रेलवे की एक अधिसूचना के मुताबिक, ढुलाई दर को तर्कसंगत बनाने के कदम के तहत छूट वापस ले ली गई है। हालांकि, रेलवे का दावा है कि इस वृद्धि से आम आदमी प्रभावित नहीं होगा क्योंकि यह बोझ एफसीआई जैसी सरकारी एजेन्सियां वहन करेंगी।

 

इस बीच, रेलवे ने निर्यात के लिए लौह अयस्क की भाड़ा दर 16 प्रतिशत तक घटा दी है। नयी दर 5 मार्च से प्रभावी है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 22:54

comments powered by Disqus