Last Updated: Friday, October 14, 2011, 16:47
नई दिल्ली : ऊंची लागत का असर कम करने के लिए राजस्व बढ़ाने के मकसद से रेलवे ने सभी जिंसों पर मालभाड़ा छह प्रतिशत बढ़ा दिया है। नई दरें शनिवार से लागू होंगी। व्यस्त सत्र का शुल्क ज्यादातर वस्तुओं पर वर्तमान के सात प्रतिशत से बढ़कर 10 फीसदी होगा, वहीं सभी वस्तुओं के लिए विकास शुल्क को दो प्रतिशत बढ़ाकर पांच फीसदी किया गया है।
रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सभी जिंसों पर व्यस्त सत्र का बढ़ा शुल्क 15 अक्तूबर से लागू होगा। यह वृद्धि जून, 2012 तक लागू रहने की संभावना है। गैर व्यस्त सीजन एक जुलाई से 30 सितंबर तक होता है। रेलवे ने मालभाड़ा वृद्धि का यह कदम ऐसे समय उठाया है जब बाजार मूल्यवृद्धि के दबाव को झेल रहा है और महंगाई की दर 9 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 22:17