रैनबैक्सी को चौथी तिमाही में 492 करोड़ का घाटा

रैनबैक्सी को चौथी तिमाही में 492 करोड़ का घाटा

नई दिल्ली : फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज को 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 492.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी को मुख्य रूप से यह नुकसान स्वैच्छिक रूप से एटारवास्टेटिन कैल्शियम टैबलेट दवा को वापस लेने की वजह से हुआ है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 2,982.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 2,670.80 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,752.01 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 16:38

comments powered by Disqus