Last Updated: Friday, October 12, 2012, 09:14

मुंबई : रॉयल एनफील्ड ने गुरुवार को अपना थंडरबर्ड 500 लांच किया। कंपनी के मुताबिक यह शौक से मोटरसाइकिल चलाने वाले को अधिक आनंद देगा। मोटरसाइकिल में चलाने वाले और खुद मोटरसाइकिल की सुरक्षा का अतरिक्त इंतजाम किया गया है। इसमें शक्तिशाली 500 सीसी यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
आयशर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा कि रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के बीच थंडरबर्ड ब्रांड की अपनी अलग ही कद्र है और इसे शौक से चलाने के लिए जाना जाता है। रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स की इकाई है।
मोटरसाइकिल को काले रंग के तीन अलग-अलग शेड में पेश किया गया है। मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 1,82,571 रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 09:14