रॉल्स रायस की फैन्टम सीरीज-2 कार मुंबई में लॉन्च

रॉल्स रायस की फैन्टम सीरीज-2 कार मुंबई में लॉन्च

रॉल्स रायस की फैन्टम सीरीज-2 कार मुंबई में लॉन्चमुंबई : रॉल्स रायस ने शुक्रवार को सुपर लग्जरी कार फैन्टम सीरीज-2 पेश की। यह कार 2003 में घरेलू बाजार में पेश की गई कार का आधुनिक संस्करण है। इसकी शुरुआती कीमत 4.64 करोड़ रुपए है।

रॉल्स रायस मोटर कार के महाप्रबंधक (उभरते बाजार, एशिया) हेरफ्राइड हासेनोहर्ल ने कहा, ‘भारतीय बाजार में लग्जरी कारों की मांग है। देश में फैन्टम सीरीज-2 की डिजाइन पसंद की गई है और इसकी मांग बनी हुई है।’ कार में एलईडी हेड लैंप के साथ सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे चालक को गाड़ी चलाने से थकान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में 100 से अधिक कार बिकने की संभावना है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी ने पिछले साल कितनी कार बेची थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 20:36

comments powered by Disqus