रोजगार की बेहतर संभावना, 10 लाख नई भर्ती की उम्मीद

रोजगार की बेहतर संभावना, 10 लाख नई भर्ती की उम्मीद

रोजगार की बेहतर संभावना, 10 लाख नई भर्ती की उम्मीदनई दिल्ली : नया वर्ष रोजगार चाहने वालों के लिए खुशियां ला सकता है। कंपनियों द्वारा 2013 में 10 लाख तक कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की उम्मीद है और साथ ही बेहतर काम करने वालों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

मानव संसाधन के बारे में सलाह देने वालों के अनुसार 2013 में नियुक्तियों में निश्चित रूप से वृद्धि होगी क्योंकि अधिकतर अर्थव्यवस्थाएं नरमी से बाहर निकल रही हैं और घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बढ़ रही हैं।

उद्योग जगत के अनुमान के अनुसार देश में आर्थिक अनिश्चितताएं के बावजूद 2012 के दौरान 7 लाख रोजगार सृजित हुए। नए साल में 5-6 लाख से 10 लाख तक रोजगार सृजित होने का अनुमान है।

माई हायरिंग क्लब डाट काम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, ‘नए वर्ष में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान है और इस लिहाज से 2013 रोजगार चाहने वालों के लिए अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों के कारण 2012 रोजगार चाहने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा।’

ग्लोबल हंट इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने कहा, ‘इस साल खुदरा, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, बिजली तथा ऊर्जा, बैंकिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में 5 से 6 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 21:16

comments powered by Disqus