रोजा संयंत्र में अब 1200 MW उत्‍पादन - Zee News हिंदी

रोजा संयंत्र में अब 1200 MW उत्‍पादन



नई दिल्ली : रिलायंस पावर ने उत्तर प्रदेश में रोजा ताप बिजली घर की 300 मेगावाट क्षमता की चौथी इकाई भी चालू कर ली है। इसके साथ ही रोजा संयंत्र की कुल परिचालन क्षमता 1,200 मेगावाट पहुंच गई है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शाहजहांपुर जिले में 1,200 मेगावाट की रोजा ताप बिजली परियोजना अब पूरी तरह से परिचालन में है और चौथी इकाई को तय समय सीमा जुलाई से चार महीने पहले 31 मार्च को चालू कर दिया गया।

 

रिलायंस पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी चलसानी ने कहा कि रोजा संयंत्र उनकी कंपनी के लिए विशेष महत्व रखता है। यह कंपनी का पहला संयंत्र है जो परिचालन में है। उन्होंने इसे भारतीय तापबिजली क्षेत्र में एक ‘उल्लेखनीय और अभूतपूर्व’ उपलब्धि बताते हुए इसका निर्माण और परिचालन शुरू करने में योगदान करने वाली आनी टीम की सराहना की है।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रोजा बिजली परियोजना उत्तर भारत में पहली स्वतंत्र ताप बिजली परियोजना है जिसे आनलाइन लाया जाना है और 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ यह उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश है। उल्लेखनीय है कि संयंत्र की तीसरी इकाई (300 मेगावाट) दिसंबर, 2011 में चालू की गई थी। परियोजना में 300..300 मेगावाट की चार इकाइयां हैं। रिलायंस पावर कंपनी का शेयर आज बंबई शेयर बाजार में 4.36 प्रतिशत चढ कर 122 रुपए के भाव चल रहा था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 18:10

comments powered by Disqus