लगभग 1 साल में 4जी सेवाएं शुरू करेगी वीडियोकॉन

लगभग 1 साल में 4जी सेवाएं शुरू करेगी वीडियोकॉन

नई दिल्ली : वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज ने अगले साल जुलाई-अगस्त तक चौथी पीढ़ी (4जी) सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए ढांचा खड़ा करने को कंपनी नोकिया सीमंस नेटवर्क्‍स (एनएसएन) से बातचीत कर रही है।

वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद बाली ने कहा कि हम 10-12 महीनों में 4जी सेवाएं शुरू करेंगे। संभवत: अगले साल जुलाई-अगस्त तक। हमारी नेटवर्क के लिए एनएसएन के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी उन सभी छह सर्किलों में 4जी सेवाएं शुरू करेगी जिनके लिए उसे नवंबर, 2012 की नीलामी में स्पेक्ट्रम मिला था। कंपनी के पास एकीकृत लाइसेंस है। इसके जरिये उसे 3जी और 4जी सहित सभी सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति है।

कंपनी को नवंबर, 2012 में छह सर्किलों बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए स्पेक्ट्रम मिला था। कंपनी ने इसके लिए 2,221.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 15:30

comments powered by Disqus