Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 05:44
मुंबई : एशियाई शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच फंडों की बिकवाली से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार गिरावट के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स 65.70 अंक टूटकर 16,085.75 अंक पर आ गया. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 546 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज कर चुका है.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.95 अंक की गिरावट के साथ 4,833.55 अंक पर खुला. इस दौरान, बैंक और मेटल कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव देखा गया.
डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटाप्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने और स्थानीय शेयर बाज़ारों में गिरावट के रुख के बीच डॉलर की तुलना में रुपया 13 पैसे टूटकर 49.28 प्रति डॉलर पर खुला. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 49.15.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
(प्रेट्र.)
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 11:14