लड़खड़ा रहा भारतीय विमानन बाजार : आईएटीए

लड़खड़ा रहा भारतीय विमानन बाजार : आईएटीए

लड़खड़ा रहा भारतीय विमानन बाजार : आईएटीएनई दिल्ली : वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन आईएटीए ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय विमानन बाजार लड़खड़ा रहा है। संगठन का कहना है कि देश में घरेलू यात्रियों की आवाजाही पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसद घटी है जो किसी भी बाजार के लिए सबसे खराब स्थिति है।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने सितंबर के वैश्विक परिवहन रिपोर्ट में कहा कि यात्रियों की मांग के मामले में चीन में पिछले साल के मुकाबले 11.4 फीसद बढ़ोतरी हुई। वहीं भारतीय घरेलू यात्रियों की आवाजाही पिछले साल के मुकाबले 9.9 फीसद घटी है जो किसी भी बाजार का सबसे खराब प्रदर्शन है।

आईएटीए ने कहा कि भारतीय यात्रियों की आवाजाही में कमी से अर्थव्यवस्था में नरमी और क्षमता में कमी जाहिर होती है।

संगठन ने कहा कि भारत में सितंबर के दौरान घरेलू क्षमता 5.9 फीसद घटी।

आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी टोनी टेलर ने कहा,‘चीन के बाहर एशिया-प्रशांत की विमानन कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। जापान और भारत के लड़खड़ा रहे बाजार के कारण चीन में जोरदार बढ़ोतरी नरम पड़ रही है।’

उन्होंने कहा कि चीन, लैटिन अमेरिकी और पश्चिम एशिया में विमानन कंपनियों उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रही हैं। वहीं, यूरोपीय विमानन कंपनियों को मुनाफा रहित वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है और उत्तरी अमेरिकी देश वृद्धि रहित माहौल में मुनाफा बढ़ाने के लिए क्षमता का प्रबंधन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 23:25

comments powered by Disqus