लाइसेंस रिन्यू को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची वोडाफोन

लाइसेंस रिन्यू को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची वोडाफोन

लाइसेंस रिन्यू को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची वोडाफोन नई दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने तीन महत्वपूर्ण दूरसंचार सर्किलों मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में नवंबर, 2014 के बाद के लिए उसके लाइसेंस का नवीकरण नहीं करने के सरकार के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने लाइसेंस की अवधि बढ़ाने के उसके आवेदन को मनमाने तरीके से खारिज किया है। इसके मद्देनजर कंपनी विभाग के खिलाफ यह कानूनी कदम उठाने को बाध्य है। विभाग के फैसले से इन तीन सर्किलों में लाखों उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।’ बयान में कहा गया है कि वोडाफोन इंडिया कानूनी कार्रवाई समेत ऐसे सभी संभावित कदम उठा रही है जिससे दूरसंचार मंत्रालय द्वारा पूर्व के आश्वासनों और नीति तथा लाइसेंस के प्रावधानों के तहत मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में उसका लाइसेंस आगे भी बना रहे।’

दूरसंचार कंपनी ने इससे पहले लाइसेंस करार की धारा 4.1 के तहत विस्तार मांगा था। यदि कोई आपरेटर लाइसेंस अवधि के 19वें साल में आग्रह करता है, तो सरकार लाइसेंस की अवधि 10 साल के लिए बढ़ा सकती है। हालांकि, दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन की मांग को खारिज करते हुए कंपनी से इन क्षेत्रों में सेवाएं जारी रखने के लिए स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने को कहा है। वोडाफोन के पास इन तीन सर्किलों में 900 MHz बैंड में करीब 24 MHz स्पेक्ट्रम है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 20:54

comments powered by Disqus