Last Updated: Friday, May 3, 2013, 20:38
नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने 2010-11 से नौ ऐसी कंपनियों पर 85 लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगाया है, जो अपने अंशधारकों को लाभांश देने में विफल रहीं। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि सेबी ने नौ सूचीबद्ध कंपनियों पर 85.63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों ने अंशधारकों को लाभांश नहीं दिया था।
चालू वित्त वर्ष में अब तक उषा इंडिया पर 26.33 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 2012-13 में सेबी ने पांच कंपनियों पर 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया था जबकि 2011-12 में एक फर्म पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा था। 2010-11 में दो कंपनियों पर 35 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 20:38