Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 16:52

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लिवाली समर्थन के चलते 137 अंक चढ़कर बंद हुआ। जून तिमाही में चालू खाते के घाटे का अपेक्षा से कमजोर रहने तथा आटोमोबाइल कंपनियों की सितंबर ब्रिकी अच्छी रहने के समाचार ने बाजार को बल दिया।
कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा डालर की तुलना में रुपये में मजबूती का सकारात्मक असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक टूटा हालांकि अंतत: यह 137.38 अंक चढ़कर 19,517.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बीते दो कारोबारी सत्रों में 514 अंक की गिरावट आई थी।
सेंसेक्स में आज की तेजी 19 सितंबर के बाद उसमें आई सबसे अच्छी मजबूती है जबकि वह 684.48 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 5786.45 और 5700.95 अंक के दायरे में रहने के बाद 44.70 अंक चढकर 5780.05 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 16:52