Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 17:31
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज धातु, वाहन तथा दवा शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते 75 अंक सुधर कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख के बीच निवेशकों ने लिवाली की।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 74.53 अंक सुधरकर 18,505.38 अंक पर बंद हुआ। कल इसमें 205 अंक की गिरावट आई थी। मारति सुजुकी तथा डा रेड्डीज के शेयर में 2-3 प्रतिशत की तेजी आई जबकि हिंडाल्को, जिंदल स्टील व स्टरलाइट इंडस्ट्रीज जैसे धातु शेयरों में भी मजबूती रही।
सेंसेक्स आधारित 20 शेयरों में तेजी आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 21.80 अंक चढ़कर 5,619.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5,583.05 अंक तक टूटा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 17:31