Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 03:51
फ्रैंकफर्त : जर्मनी की एयरलाइन लुफ्तांसा ने कहा कि उसने यूरोप के तीसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे फ्रैंकफर्त में 140 विमानों के उड़ान एवं उतरने को रद्द कर दिया। वहां कामगारों के हड़ताल के कारण ऐसा किया गया।
एयरलाइन का मुख्य आधार फ्रैंकफर्त में है। करीब 200 एप्रॉन नियंत्रक कर्मचारी 16 फरवरी से हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी पार्किंग से विमानों के अंदर एवं बाहर आने की स्थिति को निर्देशित करते हैं। ये और ज्यादा वेतन, बढ़े हुआ बोनस और काम के कम घंटे तय करने की मांग कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 09:21