लेमन मोबाइल्स ने एचएफडी स्मार्टफोन पेश किया

लेमन मोबाइल्स ने एचएफडी स्मार्टफोन पेश किया

नई दिल्ली : मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लेमन मोबाइल्स ने अपनी ‘एस्पाइरेशन श्रृंखला’ के तहत मंगलवार को एक पूर्ण हाई डिफिनिशन (एचएफडी) स्मार्टफोन ‘ए-4’ पेश किया जिसमें 13 एमपी के कैमरा, 1.2 गीगाहट्र्ज क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 12.7 सेमी के आईपीएस डिसप्ले से लैस है।

फास्टट्रैक कम्युनिकेशंस के निदेशक संदीप मुशरन ने कहा, ‘ ए-4 स्मार्टफोन पेश करने का उद्देश्य बाजार में अलग पहचान बनाना है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका आसान इस्तेमाल और ढेरों खूबियां होना है। साथ ही इसमें दो सिम का विकल्प दिया गया है।’

कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ए.4 की कीमत लगभग 18,000 रपये है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 19:21

comments powered by Disqus