Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 09:54

मुंबई : लेम्बोर्गिनी इंडिया ने लक्जरी सुपर स्पोर्ट्स कार लेम्बोर्गिनी ऐवेंटाडोर एलपी 700.4 रोडस्टर बाजार में उतारी है। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपए होगी और यह कार इस वर्ष के मई-जून तक देश भर के लेम्बोर्गिनी शोरूम में उपलब्ध होगी।
कंपनी के प्रमुख पवन शेट्टी ने कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में लग्जरी कारों का बाजार काफी तेजी से उभरा है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कारों के खरीदार अब कीमत की बजाय डिजाइन, गुणवत्ता और आराम पर जोर देने लगे हैं। देश में पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री में 2। प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इस दौरान वैश्विक बाजार में भी कंपनी ने 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। वर्ष 2013 कंपनी की 50वीं सालगिरह है। ऐसे में कंपनी ने इस वर्ष भारतीय बाजारों में ऐवेंटाडोर रोडस्टर को उतार कर एक बेहतरीन शुरूआत की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 09:54