Last Updated: Monday, April 29, 2013, 13:59
नई दिल्ली/हैदराबाद : ढांचागत परियोजनाओं का विनिर्माण एवं परिचालन करने वाली भारतीय कंपनी लैंको इंफ्राटेक ने सोमवार को कहा कि उसने आस्ट्रेलिया की पेरडामैन केमिकल्स से कोयला आपूर्ति संबंधी कानूनी विवाद में 75 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (42 करोड़ रुपये) पर सुलह कर ली है।
आस्ट्रेलियाई कंपनी ने 3.5 अरब आस्ट्रेलियाई डालर का दावा किया था और यह समझौता भारतीय कंपनी के लिए बड़ी राहत है। पेरडामैन ने वहीं की कंपनी ग्रिफिन कोल कंपनी के साथ उसके पुराने कोयला आपूर्ति समझौते को पूरा न करने के आरोप में भारतीय कंपनी की अनुषंगी इकाई पर दावा किया था। लैंको समूह ने आरोप स्वीकार किये बगैर उपरोक्त राशि अदा कर मामले को रफादफा कराने को तैयार हुआ है।
लैंको समूह ने मार्च 2011 में ग्रिफिन कोल को करीब 75 करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर में खरीदा था। पेरडामैन केमिकल्स ने इस संबंध में लैंकों की आस्ट्रलियाई अनुषंगी कंपनी पर मुकदमा दायर कर दिया था कि वह उसके निमार्णाधीन यूरिया कारखाने के लिए ईंधन की आपूर्ति के बारे में ग्रिफिल कोल के साथ हुए समझौतों की शर्ते पूरी नहीं कर रही है। ग्रिफिन कोल का अधिग्रण लैंकों ने उस समझौते के बाद किया था। लैंको ने आज जारी एक विज्ञप्ति में इस सुलह समझौते की जानकारी दी। लैंको के बयान में कहा गया है कि यह (समझौता) बड़ी राहत की बात है। लैंकों के लिए यह शानदार उपलब्धि है। इसका पूरे समूह को फायदा होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 13:59