Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 19:28
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि ब्राजील, पराग्वे और उरुग्वे जैसे लातिनी अमेरिकी देश राज्य में पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश करना चाहते हैं।
बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में इन देशों के राजदूतों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में दिलचस्पी है। हम यह सुनकर खुश हैं कि वे राज्य में निवेश करेंगे।
बनर्जी ने कहा कि ये देश इस साल नवम्बर में कोलकाता में एक खाद्य और सांस्कृतिक उत्सव मनाएंगे। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राजदूतों से यह भी अनुरोध किया कि ब्राजील में 2014 में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले शहर में एक फुटबॉल मैच आयोजित करें। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और उद्योग मंत्री पार्था चटर्जी भी बैठक में मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:28