ल्यूपिन का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़ा

ल्यूपिन का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली : दवा कंपनी ल्यूपिन का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 8.84 प्रतिशत बढ़कर 290.5 करोड़ रुपये रहा। अमेरिका, भारत तथा जापान के बाजारों में अच्छी बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी को 266.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 2,239.3 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1741.7 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 570.9 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 में 477 करोड़ रुपये था।

ल्यूपिन लि. के प्रबंध निदेशक कमल के. शर्मा ने कहा कि सभी खंडों में बेहतर प्रदर्शन के कारण पहली छमाही में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 16:08

comments powered by Disqus