Last Updated: Monday, December 19, 2011, 12:48
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस अगले साल 10 फरवरी से वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन ‘वन वर्ल्ड’ का सदस्य बन जाएगा। विमानन कंपनी तथा संगठन प्रवक्ताओं ने बताया कि विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर उपमहाद्वीप की पहली कंपनी है जो वैश्विक विमानन समूह से जुड़ रही है। वैश्विक स्तर के दो अन्य समूह ‘स्टार एलायंस’ तथा ‘स्काई टीम’ है। किंगफिशर के अलावा एयर बर्लिन तथा मलेशिया एयरलाइंस अगले साल से ‘वन वर्ल्ड’ संगठन से जुड़ेंगे।
एयर इंडिया स्टार एलायंस का सदस्य बनने का प्रयास कर रहा था लेकिन विभिन्न शर्तों का कथित तौर पर पालन नहीं किये जाने के कारण संगठन ने प्रवेश प्रक्रिया निलंबित कर दी। प्रवक्ताओं के अनुसार किंगफिशर को पिछले सप्ताह संगठन से जुड़ने की मंजूरी मिली। इससे पहले ब्रिटिश एयरवेज ने ‘वन वर्ल्ड’ की केंद्रीय टीम के साथ संगठन से जुड़ने की उसकी तैयारी की समीक्षा की थी। किंगफिशर के ‘वन वर्ल्ड’ से जुड़ने को लेकर ब्रिटिश एयरवेज प्रायोजक है।
वैश्विक संगठन से जुड़ने से विमानन कंपनी को दुनिया भर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा और संयुक्त नेटवर्क के जरिए घरेलू कंपनी के यात्री बिना किसी बाधा के किसी भी गंतव्य तक जा सकेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 08:26