Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 17:07
नई दिल्ली : घरेलू उपयोग की मशीनें और उपकरण बनाने वाली कंपनी वर्लपूल ने इस बार दिवाली के त्यौहारी मौसम में भारत में 850 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है। यह पिछले साल इसी दौरान हुई बिक्री से 15 से प्रतिशत अधिक है।
वर्लपूल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट मामले) शांतनु दास गुप्ता ने कहा, ‘हमने इस दौरान बिक्री 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 850 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हमें विश्वास है कि हम इसे हासिल कर लेंगे।’ कंपनी ने आज कुछ नए फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडिशनर और माइक्रोवेव ओवन जारी किए। कंपनी इस सीजन में मल्टी मीडिया विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 17:07