वर्ल्ड बैंक प्रमुख जोलिक भारत दौरे पर - Zee News हिंदी

वर्ल्ड बैंक प्रमुख जोलिक भारत दौरे पर

नई दिल्ली: विश्व बैंक समूह के प्रमुख रॉबर्ट बी जोलिक सोमवार को चौथी बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। वह यहां गरीबी मिटाने के लिए उठाए गए कदमों तथा अन्य विकास परियोजनाओं का जायजा लेने आ रहे हैं। यात्रा से पहले जोलिक ने एक बयान में कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में होने वाले बदलाव से देश का विकास प्रभावित हो सकता है और इसके विकास की चुनौतियां तीखी हो सकती हैं। बैंक इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपने ज्ञान और वित्तीय संसाधनों के साथ देश के साथ है।

 

जोलिक इस यात्रा में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया तथा अन्य प्रमुख आर्थिक नीति निर्माताओं से मिलेंगे।

 

बयान के मुताबिक जोलिक का केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से भी मिलने का कार्यक्रम है।

 

भारत विश्व बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक है और यह बैंक से सर्वाधिक मदद हासिल करने वाले देशों में शामिल है।

 

जोलिक ने कहा, भारत की जरूरतें काफी बड़ी हैं। इसलिए मैं भारत सरकार के साथ मिलकर ऐसे नए तरीकों की तलाश करुं गा, जिससे कि हमारी साझी वित्तीय क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके और खास तौर ढांचागत संरचना क्षेत्र के वित्त पोषण के लिए ताकि भारत विकास में तेजी लाने के लिए सड़क, राजमार्ग, रेल मार्ग और बिजली संयंत्रों का निर्माण कर सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 11:05

comments powered by Disqus