Last Updated: Friday, January 11, 2013, 10:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गांधीनगर: वाइब्रेंट गुजरात समिट शुक्रवार से गांधीनगर में शुरू हो रहा है। इस समिट में देश विदेश के कई नामी गिरामी हस्ती शामिल होंगे। वहीं, कई नामचीन उद्योगपति भी इस समिट में शिरकत करेंगे। गौर हो कि गुजरात में फिर नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस समिट पर देश दुनिया की निगाहें टिकी हैं। जानकारी के अनुसार, इस समिट के जरिये गुजरात में फिर निवेश प्रस्ताव के अंबार लगने के आसार हैं।
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि राज्य रक्षा उद्योग को बढ़ावा देना चाहता है और निजी कंपनियां राज्य में अपनी इकाइयां लगा सकती हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ रक्षा उद्योग के विकास के लिए सबसे अनुकूल राज्य है और हम चाहते हैं कि कंपनियां यहां जोर-शोर से अपना कारोबार शुरू करें। मोदी यहां छठे वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले एक सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।
First Published: Friday, January 11, 2013, 10:24