Last Updated: Friday, January 11, 2013, 17:52
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली/गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की वाहवाही के बीच गांधीनगर में शुक्रवार से वाइब्रेंट गुजरात समिट शुरू हो गया। सम्मेलन के पहले दिन देश के जानेमाने उद्योगपित अनिल अंबानी ने मोदी की तारीफ के पुल बांध दिए।
सम्मेलन में अपने संबोधन में उद्योगपति अनिल अंबानी ने कहा कि गुजरात की धरती पर चार महान हस्तियों ने जन्म लिया। इनमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, धीरू भाई अंबानी और नरेंद्र मोदी शामिल हैं।
अनिल अंबानी ने मोदी को राजाओं का राजा करार देते हुए कहा, `नरेंद्र भाई के पास विजन और लक्ष्य को लेकर अर्जुन की तरह एकाग्रता है।` उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नेतृत्व क्षमता की वजह से ही भारत और विदेश के उद्यमी पिछले एक दशक से गुजरात की तरफ खींचे चले आ रहे हैं।`
उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मोदी के रूप में हमें विजनरी नेता मिला है। उन्होंने आगे कहा,`मुझे गर्व है कि रिलायंस एक गुजराती, भारतीय और ग्लोबल कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह ज्यादा बेहतर है कि कहने की बजाय कुछ किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अगले तीन सालों में गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गुजरात सरकार के छठे वाईब्रेंट महोत्सव में शामिल होने के लिए 110 देशों से सैकड़ों वीवीआईपी तथा 1000 कंपनियों के चैयरमेन, निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य ऑपरेशन अधिकारी व कारोबारी एकत्रित हुए हैं। इनके रहने के लिए गांधीनगर व अहमदाबाद के पांच सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है।
First Published: Friday, January 11, 2013, 16:15