वाणिज्यिक वाहनों को मिलेगी चुनौती : टाटा

वाणिज्यिक वाहनों को मिलेगी चुनौती : टाटा

वाणिज्यिक वाहनों को मिलेगी चुनौती : टाटानई दिल्ली : टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में कंपनी के दबदबे को मर्सीडीज बेंज, वोल्वो तथा नवीस्टार जैसी वैश्विक कंपनियों से चुनौती मिलेगी। टाटा ने कहा कि हालांकि, कंपनी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए कम ईंधन खपत करने वाला वाणिज्यिक वाहनों का विकास कर रही है। कार खंड में शुरुआती संघर्ष के बावजूद कंपनी की छोटी कार नैनो भारत में आकर्षण का केंद्र बनी रहेगा। इस प्रकार की सस्ती कार के लिए विकासशील देशों में काफी संभावनाएं हैं।

कंपनी की 2011-12 की सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए टाटा ने कहा, ‘आने वाले साल में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों में दबदबे को मर्सीडीज बेंज, वोल्वो तथा नवीस्टार जैसी वैश्विक कंपनियों से चुनौती मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि कंपनी नए उत्पादों के साथ चुनातियों का सामना करने के लिए तैयार हो रही है।

टाटा ने कहा, ‘कंपनी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिये कम ईंधन खपत करने वाले वाणिज्यिक वाहनों का विकास कर रही है।’ वित्त वर्ष 2011-12 में टाटा मोटर्स की घरेलू वाणिज्यिक वाहनों में बाजार हिस्सेदारी 58.45 प्रतिशत के साथ 8,09,532 इकाई थी। इसके बाद घरेलू कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा (15.69 प्रतिशत) तथा अशोक लेलैंड (11.01 प्रतिशत) का स्थान था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 19:16

comments powered by Disqus