Last Updated: Friday, November 11, 2011, 15:04
जालंधर : बेंगलुरु स्थित ट्रेवल कंपनी वाया ने शुक्रवार ‘एयर तत्काल सेवा’ शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी भारतीय रेल के एसी-1 तथा एसी-2 के प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों से मामूली शुल्क लेकर गंतव्य या उसके आस पास के स्थान तक का हवाई जहाज का टिकट मुहैया कराएगी।
वाया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह संस्थापक विनय गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने एयर तत्काल सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। भारतीय रेल के एसी-1 और एसी-2 के प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों से 500 से 1000 रुपए लेकर हम उन्हें संबंधित स्थान तक का हवाई जहाज का टिकट उपलब्ध करवाएंगे।’ उन्होंने कहा कि टिकटों की यह व्यवस्था मौके पर ही होगी। इसके लिए हमने कई विमानन कंपनियों से बातचीत की है। हालांकि गुप्ता ने किसी कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया।
गुप्ता ने कहा, ‘सलाना लाखों लोगों की ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं होती है। इसी तरह विमानन कंपनियों की हजारों सीटें खाली जाती हैं। हमारी इस व्यवस्था से जहां ट्रेन के यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं विमानन कंपनियों को सलाना करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। यह अपनी तरह की पहली सेवा होगी जिसे हम जल्दी ही शुरू कर देंगे और इससे ट्रेन के राजस्व पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 20:34