Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 08:54
.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया और हड़ताली पायलटों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समस्या सुलझाने के लिए कहा और इसके लिए एक दिन का समय दिया। अदालत पायलटों की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें 101 बर्खास्त पायलटों की पुनर्बहाली और इंडियन पायलट गिल्ड को फिर से मान्यता दिलाये जाने की मांग की गई है।
न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल ने दोनों पक्षों को मुद्दा सुलझाने के लिए एक दिन का समय दिया और मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को तय किया। अदालत ने कहा कि हम समस्या का निदान देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि एयर इंडिया की तरक्की हो और यह दुनिया की सबसे अच्छी विमानन कम्पनी बने।
कंपनी के करीब 440 पायलट मई से हड़ताल पर हैं, जो अब 57 दिन में पहुंच चुका है। वे विलय से पहले वाली कम्पनी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर प्रशिक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 08:54