Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:05

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ‘कैश एंड कैरी’ कारोबार करने वाली भारती वालमार्ट के खिलाफ विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन की जांच कर रहा है। वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त संदर्भ के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने भारती वालमार्ट द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून 1999 के प्रावधानों के कथित उल्लंघन की जांच के लिए उपयुक्त कदम उठाये हैं।’’ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों का उल्लंघन फेमा के दंडात्मक प्रावधान के तहत आता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के पूर्ण होने तक वालमार्ट-भारती को दी गयी अनुमति को लंबित रखेगी, मीणा ने कहा, ‘‘सरकार को बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।’’ सरकार ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:05