Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 08:54
नई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अध्ययन में कहा है कि वाहन उद्योग के समक्ष अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक कठिन दौर जारी रह सकता है और कंपनियां कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं जिससे मांग में नरमी आएगी।
एसोचैम ने कहा कि कार की कीमतों में वृद्धि मुख्यरूप से ऊंची ब्याज दरों, कच्चे माल की बढ़ती लागत और श्रमिकों की समस्याओं के चलते हो सकती है।
कार की कीमतें बढ़ने पर इनकी मांग घटेगी। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि जनवरी से नवंबर तक कार की बिक्री चार प्रतिशत घटी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:24