Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 22:26
नई दिल्ली: वाहन उद्योग ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल की कीमतों में कटौती वाहन क्षेत्र के लिए सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम है। वाहन क्षेत्र मांग में कमी से जूझ रहा है। उद्योग ने डीजल और पेट्रोल के मूल्यों के बीच अंतर कम करने के लिए और कदम उठाने की मांग की।
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के वरिष्ठ निदेशक सुगातो सेन ने बताया, ‘ यह वाहन उद्योग के लिए एक बहुत अच्छा कदम है। हमें इस तरह के और कदमों की जरूरत है जिससे पेट्रोल और डीजल के बीच मूल्यों का अंतर कम किया जा सके।’
इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए होंडा सिएल कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व मार्केटिंग) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा कि यह एक सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम है।
मारुति सुजुकी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह की कटौती एक सकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि इससे वाहन चलाने का खर्च घटेगा जिससे बाजार में एक सकारात्मक धारणा बनेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 22:26