Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 10:41
सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसाफ्ट ने अगली पीढ़ी की कंप्यूटर परिचालन प्रणाली विंडोज-8 26 अक्तूबर को बाजार में पेश करने की घोषणा की है। दुनिया अब पर्सनल कंप्यूटर्स से स्मार्टफोन तथा टेबलेट की ओर जा रही है, इस आपरेटिंग सिस्टम को इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
माइक्रोसाफ्ट के प्रबंधक (संचार) ब्रान्डोन ली ब्लांक ने कल एक ब्लॉग पर कहा कि माइक्रोसाफ्ट के विंडोज विभाग के प्रमुख स्टीवन सिनोफस्काई ने विंडोज-8 पेश किये जाने की तारीख की घोषणा एक बैठक में की। इसके तहत 26 अक्तूबर को इसे पेश किया जाएगा। ली ब्लांक के अनुसार विंडोज-8 109 भाषाओं में दुनिया के 231 बाजारों में उपलब्ध होगा।
माइक्रोसाफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने विंडोज-7 की 63 करोड़ इकाई बेची है। विंडोज-7 को लोगों के लिए अक्तूबर 2009 में पेश किया गया था। नई माइक्रोसाफ्ट सिस्टम का उपयोग टच तथा स्मार्टफोन एवं टैबलेट पीसी के साथ डेस्कटाप और लैपटाप में किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 10:41