Last Updated: Monday, November 12, 2012, 18:55

मुंबई : विक्रम सम्वत 2068 के अंतिम दिन निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। खुदरा मुद्रास्फीति दहाई अंक के करीब बरकरार रहने से चिंतित संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 13 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 13.34 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,670.34 अंक पर बंद हुआ। दिवाली के दिन विशेष मुहुर्त कारोबार से पहले निवेशकों ने अपने कारोबार का निपटान किया। मुहुर्त कारोबार के बाद बुधवार को बाजार बंद रहेगा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.55 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,683.70 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दो प्रमुख शेयर आईटीसी तथा आरआईएल में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स में टाटा स्टील का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। कंपनी का शेयर 1.93 प्रतिशत नीचे आया।
बहरहाल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टीसीएस तथा भारती एयरटेल के शेयरों में 0.8 प्रतिशत से 1.4 प्रतिशत की तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार दिवाली के मुहुर्त कारोबार से पहले शेयर ब्रोकर और दूसरे मध्यस्थों ने लेनदेन का निपटान किया और नये सम्वत वर्ष की शुरुआत नये कारोबार के साथ करने की तैयारी की। उपभोक्ता टिकाउ, बैंकिंग तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी जबकि धातु तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में गिरावट देखी गयी।
औद्योगिक उत्पादन में सितंबर महीने में 0.4 प्रतिशत की गिरावट, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर दहाई अंक 9.75 प्रतिशत तक पहुंचने तथा अक्तूबर माह में निर्यात घटने से व्यापार घाटा रिकार्ड 20.96 अरब डालर तक पहुंच जाने से कुल मिलाकर विक्रम सम्वत 2068 के अंतिम दिन कारोबारी धारणा कमजोर रही।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख तथा यूरोप में कमजोर शुरूआत से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। दिवाली के दिन 75 मिनट का मुहुर्त कारोबार होगा जो दोपहर 3.45 मिनट से शाम 5.0 बजे तक चलेगा। विक्रम सम्वत 2068 में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 8.2 प्रतिशत वृद्धि रही। बोनांजा पोर्टफोलियो के निधि सारस्वत ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों की घोषणा से बिकवाली दबाव के कारण बाजार नीचे आया।
जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी, उनमें टाटा स्टील (1.72 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (1.67 प्रतिशत), आईटीसी (1.56 प्रतिशत), टाटा पावर (1.43 प्रतिशत) तथा जिंदल स्टील (0.95 प्रतिशत) शामिल हैं।
बहरहाल, भारती एयरटेल (1.63 प्रतिशत), एसबीआई (1.59 प्रतिशत), टीसीएस (0.66 प्रतिशत) तथा इंफोसिस (0.48 प्रतिशत) की तेजी आयी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 18:55