Last Updated: Monday, June 3, 2013, 10:06

मुंबई : उद्योगपति विजय माल्या तथा उनके यूबी समूह की होल्डिंग कंपनी को किंगफिशर एयरलाइंस के कर्जदाता बैंकों को गारंटी देने के एवज में 225 करोड़ रुपये का कमीशन नहीं मिला है। कज देने वाले बैंकों ने किंगफिशयर एयरलाइंस को इस तरह का भुगतान नहीं करने को कहा।
किंगफिशर एयरलाइंस ने कहा है कि इस कमीशन में एक जनवरी 2011 से 31 मार्च 2013 की अवधि का कमीशन तथा 2012-13 के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये शामिल है। कंपनी ने 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही के ेखातों की जानकारी में यह खुलासा किया है।
इसमें कहा गया है कि बैंकरों के समूह ने रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार कंपनी (किंगफिशर) को कमीशन का भुगतान नहीं करने को कहा। कंपनी ने इस बारे में यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग तथा विजय माल्या को सूचित कर दिया। इन्होंने किंगफिशर फिनवेस्ट इंडिया के साथ मिलकर बंबई उच्च न्यायालय में बंकरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला अदालत में विचाराधीन है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 10:06