Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 19:50
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अगले सप्ताह होने वाले सालाना सैर सपाटा कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री नंदिता दास और क्रिकेट स्टार गौतम गंभीर भी शामिल हो सकते हैं। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘आर्थिक मामले विभाग के छठे सालाना र्रिटीट कार्यक्रम में अभिनेत्री नंदिता दास और क्रिकेटर गौतम गंभीर को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 5 से 7 अप्रैल तक फरीदाबाद में राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती है। इससे पहले वर्ष 2008 में भी उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में भाग लिया था। परंपरागत तौर पर सालाना र्रिटीट कार्यक्रम जनवरी महीने में आम बजट से पहले होता रहा है लेकिन वित्त मंत्री के उस समय भारत में नहीं होने की वजह से इस बार इसे अप्रैल में आयोजित किया जा रहा है।
कामकाज के तनाव भरे माहौल से हटकर इस दौरान आर्थिक मामले विभाग के अधिकारी योगध्यान गतिविधियों में भाग लेते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान के प्रशिक्षुओं के साथ क्रिकेट मैच खेला जा सकता है।
उप.निदेशक और इससे उपर के पदाधिकारी भी इस र्रिटीट कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभाग सचिव अरविंद मायाराम भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत छह साल पहले तत्कालीन आर्थिक मामले विभाग के सचिव डी. सुब्बाराव (अब रिवर्ज बैंक गवर्नर) के कार्यकाल में हुई थी। पिछले साल कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और गीतकार जावेद अख्तर शामिल हुये थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 19:50