वित्त वर्ष के अंत तक महिला बैंक की होंगी 25 शाखाएं

वित्त वर्ष के अंत तक महिला बैंक की होंगी 25 शाखाएं

नई दिल्ली : सरकार ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रस्तावित भारतीय महिला बैंक की करीब 25 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। सार्वजनिक क्षेत्र का यह भारत का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं का बैंक होगा।

एक अधिकारी ने कहा, भारतीय महिला बैंक ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर और गुवाहाटी में 15 अक्तूबर तक प्रथम छह शाखाएं पूरी करने का प्रस्ताव किया है और 31 मार्च, 2014 तक इनकी कुल संख्या 25 पर ले जाने की उसकी योजना है। सरकार महिलाओं के इस बैंक के लिए 1,000 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में इस बैंक की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया कि सरकार कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलूर, जयपुर, लखनउ, मैसूर और इंदौर में शाखाएं खोलने के लिए जगह तलाश रही है। प्रस्तावित बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा और इसके नवंबर तक परिचालन में आने की संभावना है।

रिजर्व बैंक ने भारतीय महिला बैंक के लिए जून में ही सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी और बैंकिंग कंपनी की स्थापना की जा रही है। इस बैंक के मुख्य उद्देश्यों में से एक महिलाओं की बैंकिंग जरूरतें पूरी करना और उनके आर्थिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करना है।

इस महीने की शुरआत में, वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वह मानसून सत्र में मंजूरी के लिए पहली अनुपूरक अनुदान मांग रखेगा। वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा था कि बैंक के लिए 1,000 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी तय की गई है ताकि सामान्य कारोबार के लिए पूंजी की अड़चन आड़े न आए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 15:14

comments powered by Disqus