वित्त सचिव का बयान ‘असत्य’: वोडाफोन - Zee News हिंदी

वित्त सचिव का बयान ‘असत्य’: वोडाफोन



नई दिल्ली : ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कर मुद्दे पर वित्त सचिव आरएस गुजराल के छपे बयान को ‘पूरी तरह असत्य’ बताते हुए कहा कि उसे हचीसन को भुगतान करते समय विदहोल्ड टैक्स के संबंध में अधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली। वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि यह पूरी तरह असत्य है।

 

सौदा होने से पहले और भुगतान किए जाने के बाद वोडाफोन समूह की किसी भी इकाई को भारतीय कर अधिकारियों से विदहोल्डिंग टैक्स के भुगतान के संबंध में कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ। कंपनी की यह प्रतिक्रिया गुजराल के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वोडाफोन को हचीसन को भुगतान करते समय विथहोल्ड टैक्स रखने की सलाह दी गई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 22:11

comments powered by Disqus