Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 13:03

मुंबई : विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पिछले पखवाड़े में 2.44 अरब डॉलर का निवेश किया और 2012 में अब तक इन्होंने कुल 22 अरब डॉलर का निवेश किया।
सेबी के आंकड़ों के मुताबिक तीन से 14 दिसंबर के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कुल 39,435 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि 26,157 करोड़ रुपए के शेयर बेचे और इस तरह भारतीय बाजार में कुल 13,278 करोड़ रुपए (2.44 अरब डालर) का निवेश हुआ।
इसर तरह एफआईआई ने 2012 में अब तक 22.22 अरब डॉलर (1,16,550 करोड़ रुपए) का निवेश किया और 1992 में भारतीय पूंजी बाजार में प्रवेश के बाद से एक साल में अब तक का यह दूसरा बड़ा निवेश है।
इससे पहले 2010 में विदेशी निवेशकों ने करीब 29 अरब डॉलर (करीब 1,33,266 करोड़ रुपए) का निवेश किया।
भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एफआईआई ने 2011 में 35 करोड़ डॉलर (2,714 करोड़ रुपए) निकाले। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 13:03