विदेशी निवेशकों ने भारत से निकाले 1000 करोड़ रुपए

विदेशी निवेशकों ने भारत से निकाले 1000 करोड़

विदेशी निवेशकों ने भारत से निकाले 1000 करोड़नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने पहले आठ कारोबारी सत्रों में शेयर बाजारों से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है।

बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एक से आठ जून की अवधि में एफआईआई ने 16,954.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि 18,021 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस तरह से वे 1,067 करोड़ रुपये मूल्य के बिकवाल रहे।

एफआईआई ने मई में शेयर बाजारों से 347 करोड़ रुपये तथा अप्रैल में 1,109 करोड़ रुपये निकाले थे। विशेषज्ञों ने एफआईआई के इस रख के लिए रुपये में गिरावट, कमजोर आर्थिक वृद्धि दर, उंचे राजकोषीय तथा चालू खाता घाटे को जिम्मेदार बताया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 00:50

comments powered by Disqus