Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 21:15
मुम्बई : देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 नवम्बर को समाप्त सप्ताह में 1.45 अरब डॉलर बढ़कर 294.98 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले सप्ताह भंडार 3.27 करोड़ घटकर 293.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। उससे भी पहले नौ नवम्बर को समाप्त सप्ताह में भंडार 78.15 करोड़ डॉलर घटकर 293.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटकर विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 1.44 अरब डॉलर बढ़कर 260.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
रिजर्व बैंक के मुताबिक मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग, यूरो तथा येन जैसी प्रमुख गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव का सीधा असर होता है।
स्वर्ण भंडार का मूल्य हालांकि दो नवम्बर को समाप्त सप्ताह के बाद से 28.18 अरब डॉलर पर बरकरार है, जब इसमें 5.64 करोड़ डॉलर की वृद्धि रही थी।
विशेष निकासी अधिकार का मूल्य आलोच्य अवधि में 48 लाख डॉलर बढ़कर 4.40 अरब डॉलर रहा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारत के भंडार का मूल्य इसी अवधि में 25 लाख डॉलर बढ़कर 2.25 अरब डॉलर दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 21:15