विदेशी पूंजी भंडार 1.8 अरब डॉलर की कमी

विदेशी पूंजी भंडार 1.8 अरब डॉलर की कमी



मुंबई: देश का विदेशी पूंजी भंडार 18 मई को समाप्त सप्ताह में 1.8 अरब डॉलर घटकर 290 अरब डॉलर दर्ज किया गया। यह लगातार तीसरे सप्ताह की गिरावट है। पिछले दो सप्ताहों में विदेशी पूंजी भंडार में क्रमश: 1.37 अरब डॉलर और 2.18 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार इसी अवधि में 1.74 अरब डॉलर घटकर 256.11 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और गैर डॉलर मुद्राओं के मुल्यों में उतार चढ़ाव का इस पर असर पड़ता है।

हालांकि माना जाता है कि रुपये का अवमूल्यन रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने भंडार से डॉलर की बिक्री की है।
इस सप्ताह रुपये ने डॉलर के मुकाबले 56.40 का रिकार्ड निचला स्तर छुआ। लगातार आठवें सप्ताह रुपये में गिरावट दर्ज की गई है।

विशेष निकासी अधिकार का मूल्य इस अवधि में 3.55 करोड़ डॉलर घटकर 4.39 अरब डॉलर रहा, और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का भंडार 2.36 करोड़ डॉलर घटकर 2.86 अरब डॉलर दर्ज किया गया। स्वर्ण भंडार का मूल्य हालांकि 26.61 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 18:06

comments powered by Disqus