विदेशी पूंजी भंडार 5.56 करोड़ डॉलर बढ़ा

विदेशी पूंजी भंडार 5.56 करोड़ डॉलर बढ़ा

मुम्बई : देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 295.29 अरब डॉलर हो गया। 19 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भंडार 35.94 करोड़ डॉलर बढ़कर 295.23 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भंडार 16.37 करोड़ डॉलर गिरावट के साथ 294.87 अरब डॉलर हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 8.69 करोड़ डॉलर बढ़कर 260.46 अरब डॉलर हो गया। मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह 35.13 करोड़ डॉलर बढ़कर 260.37 अरब डॉलर हो गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर प्रमुख गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 28.13 अरब डॉलर पर बरकरार रहा। स्वर्ण भंडार में 28 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में 1.89 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी।

विशेष निकासी अधिकार का मूल्य आलोच्य अवधि में 2.07 करोड़ डॉलर घटकर 4.43 अरब डॉलर रह गया और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 1.06 करोड़ डॉलर घटकर 2.26 अरब डॉलर रह गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 16:19

comments powered by Disqus