Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 15:16

मुंबई : भारत का विदेशी पूंजी भंडार चार नवम्बर को समाप्त सप्ताह में 5.72 अरब डॉलर घटकर 314.66 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट स्वर्ण भंडार और विदेशी मुद्रा भंडार के मूल्य में कमी के कारण आई। पिछले पांच सप्ताह में पहली बार विदेशी पूंजी भंडार के मूल्य में कमी आई है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार इस अवधि में 3.87 अरब डॉलर घटकर 280.57 अरब डॉलर रह गया।
विदेशी मुद्रा भंडार के मूल्य को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है। येन, यूरो और पाउंड जैसी प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव का विदेशी मुद्रा भंडार के मूल्य पर सीधा असर पड़ता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य इस अवधि में 1.77 अरब डॉलर घट कर 26.89 अरब डॉलर रह गया
आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भंडार भी 3.2 करोड़ डॉलर घटकर 2.64 अरब डॉलर रह गया। साथ ही विशेष निकासी अधिकार में भी 5.4 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 4.55 अरब डॉलर रह गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 21:05