Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 20:19
मुम्बई : देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 58.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 287.34 अरब डॉलर हो गया। इसके पहले के सप्ताह में यह 286.75 अरब डॉलर था।
आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय परिशिष्ट के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 56.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 255.10 अरब डॉलर हो गया।
आरबीआई ने इस वृद्धि का कोई कारण नहीं बताया है। आरबीआई ने कहा है कि अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में पूंजी में, भंडार में रखी गई गैर अमेरिकी मुद्राओं, जैसे कि पाउंड, यूरो और येन में सुधार व अवमूल्यन का असर शामिल होता है।
देश के विदेशी पूंजी भंडार में इसके पहले के सप्ताह में 87.27 करोड़ डॉलर की कमी हुई थी।
विशेष आहरण अधिकार(एसडीआर), 20 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 1.58 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.34 अरब डॉलर हो गया। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का पूंजी भंडार 77 लाख डॉलर बढ़कर 2.13 अरब डॉलर हो गया।
इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य हालांकि 25.76 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 20:19