Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 09:37
मुम्बई : देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 21.38 करोड़ डॉलर बढ़कर 293.14 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में इसमें 1.47 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक पूरक आंकड़े के मुताबिक विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा भंडार में आलोच्य अवधि में 11.51 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 258.76 अरब डॉलर हो गया।
रिजर्व बैंक ने मुद्रा भंडार में बदलाव के लिए कोई कारण नहीं बताया। बैंक ने कहा कि मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर दुनिया की प्रमुख मुद्रा की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर होता है।
विशेष निकासी अधिकार का मूल्य इसी अवधि में 1.42 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.45 अरब डॉलर हो गया और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का भंडार 8.45 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.90 अरब डॉलर हो गया। स्वर्ण भंडार का मूल्य हालांकि 27.02 अरब डॉलर पर बरकरार रहा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 15:07