Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 21:05
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : संसद में गुरवार को जानकारी दी गई कि विदेशी बैंकों में कॉरपोरेट घरानों (कंपनियों) से संबंधित जमा कालेधन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिकम ने कहा कि नहीं, विदेशी बैंकों में कॉरपोरेट हाऊसों से संबंधित बड़ी मात्रा में कालेधन जमा होने को लेकर कोई आधिकारिक या विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि कालेधन को लेकर जब कभी कोई विश्वसनीय सूचना मिलेगी, उस पर डायरेक्ट टैक्स कानून के तहत समुचित कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को डीटीएसी के तहत फ्रांस से कुछ सूचना एचएसबीसी, जेनेवा में कुछ व्यक्तिगत और गैर व्यक्तिगत खातों के बारे में मिली है। फ्रांस सरकार से मिली सूचना के आधार पर डायरेक्ट टैक्स कानून के तहत कार्रवाई के लिए कदम उठाए गए हैं।
First Published: Thursday, November 29, 2012, 21:05