विदेशी मुद्रा भंडार 76.84 करोड़ डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार 76.84 करोड़ डॉलर घटा

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 76.84 करोड़ डॉलर घटकर 288.63 अरब डालर रह गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी के चलते मुद्रा भंडार में यह कमी आई है।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 2 अरब डॉलर से अधिक बढ़ा था।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 74.38 करोड़ डॉलर घटकर 255.78 अरब डॉलर रह गईं। हालांकि, स्वर्ण भंडार 25.58 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 20:55

comments powered by Disqus