विदेशी मुद्रा भंडार 98.2 करोड़ डॉलर बढ़ा-Foreign exchange reserves increased to $ 98.2 million

विदेशी मुद्रा भंडार 98.2 करोड़ डॉलर बढ़ा

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 98.2 करोड़ डालर बढ़कर 290.66 अरब डालर हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डालर बढ़कर 289.7 अरब डालर था।

विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख भाग विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 96.25 करोड़ डालर बढ़कर 261.09 अरब डालर रहा। शीर्ष बैंक के अनुसार स्वर्ण भडार 22.84 करोड़ डालर के बराबर पूर्व सप्ताह के स्तर पर बरकरार रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 22:28

comments powered by Disqus