Last Updated: Friday, March 29, 2013, 17:28

नई दिल्ली : देश का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 1.1 अरब डॉलर बढ़कर 290 अरब डॉलर से अधिक हो गया।
भारतीय रिजर्व बैंक की रपट के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेश अधिक रहने के कारण आलोच्य अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा।
रपट में कहा गया है, ‘अप्रैल दिसंबर 2012 में विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 अरब डॉलर बढ़ा जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में इसमें 7.1 अरब डॉलर मूल्य की कमी आई थी।’
विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि और अधिक होनी थी लेकिन चालू खाते के घाटे में अप्रत्याशित उछाल ने इस पर विराम लगा दिया। चालू खाते का घाटा दिसंबर को समाप्त तिमाही में जीडीपी का 6.7 प्रतिशत हो गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 17:28