विदेशी मुद्रा भंडार में 16.55 अरब डॉलर की कमी

विदेशी मुद्रा भंडार में 16.55 अरब डॉलर की कमी

मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के चलते चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक विदेशी मुद्रा भंडार 16.55 अरब डॉलर या 6 प्रतिशत घटकर 275.49 अरब डॉलर रह गया है।

कारोबारियों के मुताबिक, मुद्रा भंडार के एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल रुपए में गिरावट थामने के लिए किया गया। 22 मई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने मौद्रिक प्रोत्साहनों को वापस लेने का संकेत दिया था जिसके बाद से रुपए में तेज गिरावट जारी रही।

रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 275.491 अरब डॉलर रह गया जो 29 मार्च के 292.646 अरब डॉलर की तुलना में करीब छह प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष की शुरुआत में रुपया 54.25 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था और 28 अगस्त को यह सर्वकालिक निचले स्तर 68.86 प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि, 4 सितंबर को रघुराम राजन द्वारा आरबीआई गवर्नर का पदभार संभालने के बाद से रुपया में सुधार जारी है और शुक्रवार को यह 65.24 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर, मुद्रा भंडार में 30 अगस्त तक 2.2 अरब डॉलर की कमी आई जिससे यह तीन साल के निचले स्तर पर आ गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 19:38

comments powered by Disqus